घुमारवीं
घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लोह टोल प्लाजा के समीप बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटेक्शन टीम ने 2 युवकों को 3.62 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है।जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने ब्लोह टोल प्लाजा पर नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक स्कूटी को शक के आधार पर जांच रोका गया। स्कूटी पर 2 युवक सवार थे। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी पहचान ब्रह्मजोत (27) निवासी गांव व डाकघर भोजपुर, तहसील सुंदरनगर व जिला मंडी और प्रमोद कुमार निवासी गांव व डाकघर जड़ोल, तहसील सुन्दरनगर व जिला मंडी के रूप में दी। जब टीम ने उनकी तलाशी तो उनके कब्जे से 3.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवकों के खिलाफ घुमारवीं थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।