घुमारवीं
उपमंडल घुमारवीं के तहत वन विकास समिति कोटलु ब्राह्मणा के सौजन्य से जंगलों को आग से बचने के बारे में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जंगलों को आग से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई|
कार्यशाला में महिला मंडलों की सदस्यों स्कूल के बच्चों द्वारा भाषण व गाना गाकर जंगलों के महत्व को समझाया गया व कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी सहभागियों ने प्रण लिया कि जंगल हमारे हैं वह इन्हें हम हर संभव आग से बचाएंगे इस कार्यशाला में वन परिक्षेत्र अधिकारी मदन लाल खंड अधिकारी मोहड़ा संजीव कुमार, वनरक्षक राजकुमार, वरिष्ठ वन रक्षक विश्व बंधु ,सुरजीत सिंह दीपक कुमार, विकास कुमार, वन विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद धीमान, रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सिंह, संबंधित पंचायत के उप प्रधान विवेक कुमार महिला महिला मंडलों के सदस्य अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद मौजूद रहे।
गत वर्षों की भांति इस बार वन विभाग ने फरवरी माह से ही आगामी महीनों मे आग से निपटने को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है । वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष स्कूलों, महिला मंडलों व अन्य संस्थाओं के सदस्यों का सहयोग लेंगे साथ मे लोगों से आग्रह किया कि गर्मी के मौसम मे जंगल के नजदीक अपनी घासनियों मे आग न जलाए तथा वनों को आग लगने से बचाएं।
