गरली, 22 मार्च (पूजा) : एनसीसी हिमाचल प्रदेश की छठी स्वतंत्र कंपनी ऊना के तत्वाधान में कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र सिंह के आदेश अनुसार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली के NCC कैडेट्स द्वारा विद्यालय परिसर के नजदीक के कुओं कि साफ सफाई की गई l NCC इकाई द्वारा कई समाज सेवा के कार्य कैडेट्स द्वारा किए जाते हैं ।

एनसीसी के सामाजिक गतिविधियों श्रृंखला के अंतर्गत शनिवार को प्रधानाचार्य श्री अनिरुद्ध कुमार शर्मा जी और एनसीसी के प्रभारी दीपक धीमन की देखरेख में कैडेट्स द्वारा यह समाज सेवा की गई l इस मौके पर एनसीसी यूनिट ऊना से हवलदार हरदीप भी उपस्थित थे ।
समाज सेवा के इन कार्यों से विद्यार्थियों में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है और सेवा का भाव जागरूक होता है ।जिससे बच्चे एक जिम्मेवार और अच्छे नागरिक बनते हैं ।
