सुखाश्रय कोष समिति निराश्रित बच्चो के लिए जुटाएगी संसाधन: एडीसी

बच्चों को सक्षम बनाने में आम जनमानस की सहभागिता होगी सुनिश्चित
   
धर्मशाला, 14 नवंबर: अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि निराश्रित बच्चों की मदद के लिए सुख आश्रय योजना के अंतर्गत धन संग्रहण और संसाधन जुटाने के लिए जिला स्तर पर भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं इस के लिए सुखाश्रय कोष समिति का गठन किया गया है।


वीरवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के एनआईसी सभागार में सुखाश्रय कोष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि समिति द्वारा इस बाबत खाता केसीसीबी में पहले भी खोला जा चुका है। इसमें कोई भी नागरिक अपनी स्वेच्छा से अंशदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि फंड की सुचारू मानिटरिंग के लिए कोष कमेटी की बैठक नियमित रूप से होती रहेगी। इस कोष में जमा राशि अनाथ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थय, पोषण और उनके पुनर्वास व इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़कर सक्षम बनाने में खर्च की जाएगी।


   कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी से आग्रह किया वे व्यक्तिगत रूप से भी इस कोष मे अपनी क्षमता अनुरूप दान करें, व संसाधन तलाश करें ताकि कांगड़ा जिला में सुख आश्रय योजना और भी बेहतर तरीके से कार्यान्वित किया जा सके।


  इस अवसर पर एडीएम डा हरीश गज्जू ने कहा कि सुखाश्रय योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है तथा इसमें सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की सार्थक पहल की जा रही है तथा इस योजना में आम जनमानस की सहभागिता भी जरूरी है।  इस बैठक में पुलिस, न्याय, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक, पर्यटन, उद्योग, योजना, कल्याण और श्रम विभागो के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *