देहरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साक्षात्कार स्थगित


देहरा 16 दिसंबर: बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन देहरा उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन और सहायिका के 13 पद भरने हेतु 18 दिसंबर को एसडीएम देहरा के कार्यालय में साक्षात्कार रखे गए थे। उन्होंने बताया कि निर्धारित साक्षात्कार प्रक्रिया को प्रशासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।


इस दौरान ग्राम पंचायत त्रिपल के आंगनबाड़ी केंद्र कोठार  , ग्राम पंचायत बनखंडी के आंगनबाड़ी केंद्र बनखंडी , ग्राम पंचायत कल्लर के आंगनबाड़ी केंद्र बगरोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने थे। वहीं ग्राम पंचायत बनखंडी के मधिणी केंद्र , मेहवा के धनोटू , हरिपुर के अप्पर हरिपुर , हरिपुर के सुखा तालाब, भटोली फकोरियां के मंगरोली , नौशहरा के नौशहरा , घेड़ के  बनटिल्ली , घेड़ के घेड़, ठठलेहड के नौण , खबली के अप्पर मारियारी , शिवनाथ के शिवनाथ , बौंगता के बौंगता , खेरियां के खेरियां केंद्रों  में सहायिका के पद भरे जाने थे। इस संदर्भ में 18 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय देहरा में निर्धारित साक्षात्कार प्रक्रिया को प्रशासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *