डाडासिबा, 2 दिसंबर (पूजा ): डाडासीबा के पंचायत टिप्परी के गांव लुसियार में मकान की दीवार गिरने से 17 वर्षीय लड़के की मलबे में दबने से मौ*त हो गई है। हादसा शनिवार देर रात हुआ। लड़का घर में अकेला था और उसके पिता काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए थे।
इस दौरान मकान की दीवार अचानक गिर गई और वह मलबे में दब गया और मौके पर ही मौ*त हो गई। कुछ समय पहले लड़के की माता का देहांत हुआ था । मृतक लड़के की पहचान साहिल पुत्र सुखदेव सिंह के रूप में हुई समाजसेवी परीक्षित ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।