ब्यूरो।बिलासपुर
बिलासपुर जिले के लुहणू मैदान में किसानों के उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन एसडीएम बिलासपुर अभिषेक गर्ग ने किया। मेला लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया।
मेले में देश और प्रदेश से 50 से अधिक एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) और 100 से अधिक किसान पहुंचे। उन्होंने प्राकृतिक खेती से उत्पादित शिलाजीत, गुड़, शक्कर, दालें, ड्राई फ्रूट, शहद और बीजों के स्टॉल लगाए। यह उत्पाद सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे है ।
एसडीएम अभिषेक गर्ग ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसानों की आय बढ़ाने के लिए एफपीओ जैसे संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने की परियोजना के तहत यह प्रयास किए जा रहे हैं।सोनीपत और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए एफपीओ के स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
विशेष रूप से बीजों की खरीददारी में भारी रुचि देखी गई। सोनीपत से आए एफपीओ किसान राजेश कुमार और बिलासपुर के केश पठानिया ने बताया कि ऐसे मेलों से उनके उत्पादों को बाजार मिलता है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इस मेले ने न केवल किसानों और उपभोक्ताओं को जोड़ने का काम किया, बल्कि प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने का भी मंच प्रदान किया।