हिमाचल “बीच कबड्डी” टीम के महिला व पुरुष के ट्रायल होंगे 28 जुलाई को – कृष्ण लाल



घुमारवीं

अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 11वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन 28 जुलाई को ज़िला बिलासपुर के कोठी चौक व्यास अस्पताल के समीप किया जाएगा। यह जानकारी कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के महासचिव कृष्ण लाल ने दी।

पुरुष और महिला दोनों टीमों का होगा चयन..

कृष्ण लाल ने बताया कि पुरुष और महिला दोनों टीमों में 6-6 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ट्रायल के लिए सभी खिलाड़ियों को सुबह 9 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। ट्रायल में केवल ऑल राउंडर खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि बीच कबड्डी के खेल में प्रत्येक टीम के सिर्फ़ 4 खिलाड़ी ही कोर्ट पर खेलते हैं।

आधार कार्ड और दो फोटो लाना अनिवार्य
कृष्ण लाल महासचिव ने कहा कि सभी खिलाड़ियों से निवेदन किया गया है कि वे अपने साथ आधार कार्ड और दो फोटो अवश्य लाएँ। प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 500 रुपये पंजीकरण फ़ीस अनिवार्य रहेगी। 11वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।

Leave a Comment