IPH विभाग का कारनामा पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई नाली में,भाजपा भड़की,सौंपा ज्ञापन



 
                          
लोगों के हितों से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़, जनता के हक में करेंगे आंदोलन  – राजेन्द्र गर्ग                  

घुमारवीं

सड़क के किनारे  पानी की निकासी को बनाई गई नाली में से पीने के पानी की पाइप लाइन डालने तथा  घुमारवीं-मोरसिंघी वाया दाडी दाबला सड़क के किनारों को उखाडने पर घुमारवीं भाजपा भड़क गई है।

भाजपा ने गुरुवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग की अगवाई में स्थानीय लोगों के साथ सड़क का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना। स्थानीय लोगों कर्म चंद चंदेल, प्यारे लाल प्यारू व जमना देवी सहित अन्यों ने बताया कि यह पाइप लाइन गंदे पानी की नाली से डाली जा रही है।

इससे बारिश का सारा पानी सड़क पर बहकर लोगों के घरों में घुस रहा है। इस नाली से पीने के पानी की लाइन को नहीं बिछाया जा सकता है।  भाजपा ने चेताया कि  यदि  इस काम को नहीं रोका गया, तो भाजपा जनता के हकों के लिए सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी बात नहीं बनी, तो विभागों के कार्यालयों व अधिकारियों का घेराव किया जाएगा । इसके बाद घुमारवीं भाजपा ने स्थानीय लोगों के साथ एसडीएम घुमारवीं को ज्ञापन सौंपा।

गर्ग ने  तकनीकी शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाया कि वह अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं। इसके लिए लोगों के हितों व नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।  कहा कि  घुमारवीं से मोरसिंघी वाया दाडी दाबला रोड पर भाजपा के कार्यकाल में चार करोड़ 40 लाख रूपये से अपग्रेड किया गया था। इस सड़क की नालियांे और किनारों को आईपीएच विभाग ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया है। इससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। घंटों जाम लग रहा है।

गर्ग ने कहा कि जहां से इस पाइप लाइन को बिछाया जा रहा है, वहां से सीवरेज लाइन भी गुजरती है। जिससे यह पीने के पानी की पाइप लाइन यहां से नहीं बिछाई जाए। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि इस लाइन को सड़क के पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में डाला गया है।

जिसकी वजह से सड़क के पानी की निकासी बंद होकर पानी सड़क पर जमा हो रहा है। तथा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इससे आम आदमी व वाहनों की आवाजाही की समस्या हो रही है।


सड़क के पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में डालने से भविष्य में यदि लाईन लीक होती है, तो उसमें नाली के गंदे पानी के जाने की संभावना ज्यादा है। पाइप लाईन की वजह से लोगों के नलों को जाने वाले कनैक्शन तोड़ दिये गये हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्या आ रही है।

उपरोक्त लाईन की वजह से रोड को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है। जिससे रोड की दुर्दशा हो गई है और उसमें चलने वाले लोगों व वाहनों के लिए उपरोक्त रोड सुरक्षित नहीं रह गया है। रोड उखाड़ने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा।
इस पाइप लाईन की वजह से सीवरेज की लाईन को भी तोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से गंदगी सड़क पर बहने लगी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से इन समस्याओं के समाधान की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यदि इन समस्याओं का 15 दिनों के भीतर हल न निकाला, तो आम जनता के हक में आंदोलन करने व सड़कों पर उतरने संबंधित विभागों के कार्यालयों व अधिकारियों का घेराव करने से तनिक भी गुरेज नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण पजियाला, शहरी भाजपा इकाई अध्यक्ष कर्म चंद चंदेल, बिशन चंद,  प्यारे लाल प्यारू, विशाल रतवान,  नवीन भारद्वाज व लक्की चंदेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *