बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने एक टैम्पो से 150 पेटियां शराब की बरामद की हैं। इन पेटियों में 1800 बोतलें थीं। जानकारी के अनुसार स्पैशल डिटैक्शन टीम ने गत देर रात पुलिस चौकी खारसी के प्रभारी के साथ मिलकर मलोखर से ठारूघाट सड़क के पास रात करीब साढ़े 12 बजे नाका लगाया था। इस दौरान एक टैम्पो (एचपी 24सी-9753) आया। पुलिस ने संबंधित टैम्पो को निरीक्षण के लिए रोका। तलाशी के दौरान टैम्पो में 150 पेटियां देसी शराब की मिलीं।
पुलिस ने जब टैम्पो चालक से इसका परमिट मांगा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी टैम्पो चालक हंसराज (40) निवासी भड़ेतर, डाकघर रानी कोटला व तहसील सदर के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि यह शराब शिमला के मैहली से लाई गई थी। हालांकि शराब कहां ले जानी थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है।
