भजन सुनाकर हुई कार्यक्रम की शुरुआत
बणी, 08 मार्च (पूजा ): ग्राम पंचायत बणी मे आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस प्रधान बिन्दू ठाकुर की अध्यक्षता मे बहुत ही यादगार ढंग से मनाया गया बही इस दौरान पचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर ने अपनी ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, महिला मंडलों के प्रधान, पंचायत सदस्य व उपस्थित अन्य सभी लगभग 60 महिलाओं को शॉल दे कर किया सम्मानित किया ।

बिन्दू ठाकुर की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के उत्थान के लिए बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में महिलाओं को सरकार द्बारा दिए जा रहे मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया ।
वहीं पंचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर ने बताया कि महिलाएं समाज का दर्पण है और राष्ट्र निर्माण का आधार है जहाँ नारियों की पूजा की जाती है वहा देवता निवास करते है।

ग्राम पंचायत बणी में शीघ्र ही महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना का खाका त्यार किया जाएगा जिसमे महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर प्रदान भी होंगे।इस मौके पर
कार्यक्रम मे महिला पंचायत सदस्य सदवां निशा, अपराजिता सेखाबत।, अंजना कुमारी, अनीता ,मंजू बाला, मंजू रानी सहित , ग्राम पंचायत क्षेत्र की महिलाओं आशा वर्कर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया ।
