अंशुल शर्मा।घुमारवीं
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार में सत्र 2024-2025 के लिए पीटीए की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बारे अविभावकों तथा अध्यापकों की आम सभा आमन्त्रित की गई। आम सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने की।
इस आम सभा में सर्वसम्मति से शीला देवी को प्रधान, शीला देवी को उप-प्रधान,सुनील कुमार को सचिव, मीरां देवी को सह-सचिव तथा रीता देवी को कोषाध्यक्ष को चुना गया। इसके अतिरिक्त चंचला देवी, ब्रह्मी देवी तथा सुरेश चन्द को सदस्य मनोनीत किया गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन महाविद्यालय लिपिक ज्योति प्रसाद उप्पल ने किया।
इस अवसर प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने कहा महाविद्यालय के भौतिक तथा शैक्षिक विकास के लिए पीटीए का गठन आवश्यक है तथा कार्यकारिणी के माध्यम से इस महाविद्यालय की समस्याओं को विभाग तथा सरकार के समकक्ष उठाया जा सकता है।