प्रेस क्लब घुमारवीं ने की लीगल नोटिस को निरस्त करने की मांग



अंशुल शर्मा।घुमारवीं

चुनाव क्षेत्र घुमारवीं के तहत विधायक व मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा समाचार पत्रों व सोशल मीडिया को भेजे गए नोटिस को निरस्त करने को लेकर प्रेस क्लब घुमारवीं ने एसडीएम गौरव चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। यह ज्ञापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र जम्वाल की अध्यक्षता में एसडीएम को सौंपा।


कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा था कि उन्होंने एक व्यक्ति को धर्माणी के नाम पर पैसे दिए हैं। इसके बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इस प्रैस वार्ता का हवाला देते हुए जांच की मांग की थी। सभी समाचार पत्रों व सोशल मीडिया ने इसे अपने अपने चैनलों पर प्रकाशित किया था। इसके बाद वर्तमान मंत्री ने भी पत्रकार वार्ता करते हुए आरोपों का खंडन किया जिसे सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।

इसके बाद वर्तमान मंत्री महोदय ने लीगल नोटिस जारी किया है जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता की दृष्टि से सही नहीं है। ऐसे में इसे निरस्त किया जाना चाहिए ताकि प्रेस की स्वतंत्रता बनी रही।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र जम्वाल, संरक्षक मनीष गर्ग, मुख्य संयोजक बृज लाल शर्मा, सलाहकार रजनीश महजन, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव सीता राम शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *