अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरोटी में सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी ) के ऊपर एक शिविर एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने की इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, नाटक मंथन तथा जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया !
इस माध्यम से रोड सेफ्टी (सड़क सुरक्षा) और इससे संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई, शिविर के मुख्य अतिथि एस0 एच0 ओ0 धर्मपुर तिलक राज वह विशेष अतिथि कश्मीर सिंह और अनिल कुमार रहे !
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी (सड़क सुरक्षा) और उससे संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी ।
अंत में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी प्रशिक्षण प्रशिक्षणर्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार वितरित किए !
रोड सेफ्टी (सड़क सुरक्षा) के नोडल अधिकारी कृष्ण सिंह ठाकुर ने भी इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को रोड सेफ्टी (सड़क सुरक्षा) के बारे में जागरूक किया इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रशिक्षक भारतीयों और कर्मचारियों ने भाग लिया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरोटी के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने एस0 एच0 ओ0 धर्मपुर तिलकराज व अन्य सभी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन का इस सहयोग देने के लिए और सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया ।