अंशुल शर्मा।घुमारवीं
भाजपा मंडल घुमारवीं में पूर्व विधायक व मंत्री राजेन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा।देश को एक सूत्र में पिरोने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है जो अपने आप मे एक अनोखी व दूरगामी सोच को दर्शाता है यह बात तिरंगा यात्रा को रवाना करने से पहले पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कही।
उन्होंने कहा 12 अगस्त से 15 अगस्त तक भाजपा हर घर तिरंगा पहुंचाएगी ।जिसके तहत भाजपा घुमारवीं मंडल ने मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में दकडी चौक से गांधी चौक व भगेड़ तक युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसको घुमारवीं विधानसभा से पूर्व विधायक व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा ने भारत माता के जयकारों से घुमारवीं गूंज उठा व सभी देशभक्ति में ओत प्रोत दिखे।राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि देश की आजदी में बहुत से लोगों ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद करवाया था और यह दिन हम सभी के लिए बहुत मत्वपूर्ण है साथ ही तिरंगे का सम्मान हर भारतीय की पहचान है ।
भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा मुहिम को शुरू किया गया है ताकि आजादी का पर्व हमेशा याद रखा जाए।उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा के हर घर मे तिरंगा पहुंचेगा जिसकी शुरुआत घुमारवीं मंडल द्वारा कर दी गयी है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर,मंडल महामंत्री पंकज चंदेल, राजेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुश,कमल महाजन,विशाल,लक्की चंदेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।