खेल प्रतियोगिता का एसडीएम गौरव चौधरी ने किया शुभारंभ , विभिन्न खेलों हुए कड़े मुकाबले


अंशुल शर्मा।घुमारवी

घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव मेले के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एसडीएम गौरव चौधरी के द्धारा किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी और फुटबॉल की विभिन्न टीमों ने भाग लिया।

वॉलीबॉल में 13 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहले राउंड के सभी मुकाबले कड़े हुए।इसी तरह बास्केटबॉल की दस टीमों ने भाग लिया उनके मैच भी एक से बढ़कर एक हुए। इस प्रतियोगिता में कुठेड़ा , सुंदरनगर, पंचकुला, सरकाघाट,बरमाणा,सधोट, कांगड़ा व बगबाड़ा की टीमों ने भाग लिया है। खेलकूद प्रतियोगिताएं में जितनी भी टीमों ने भाग लिया उन सबके के पहले राउंड के मैच संपन्न हो गए हैं तथा कुछ टीमें दूसरे राउंड में पहुंच गई है।

जानकारी देते हुए संयोजक सुशील कुमार ने बताया कि बास्केटबॉल मैच में पहला मुकाबला कुठेड़ा व सुंदरनगर के बीच में हुआ जिसमें सुंदरनगर की टीम विजेता रही।दूसरा मुकाबला पंचकुला और सरकाघाट की टीम का हुआ जिसमें पंचकुला की टीम विजेता रही। बरमाणा और सधोट के बीच भी कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सधोट की टीम विजेता रही तथा अंतिम मुकाबला कांगड़ा और बगबाड़ा के बीच हुआ जिसमें बगबाड़ा की टीम विजेता रही।

जानकारी देते हुए वॉलीबॉल के संयोजक विपिन चंदेल ने बताया कि वॉलीबॉल में घुमारवीं एक और कोठी के बीच हुआ जिसमें घुमारवीं एक टीम विजेता रही।बिलासपुर और एन आई टी हमीरपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बिलासपुर विजेता बना। संतोषी आई टी आई और घुमारवीं सी टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें संतोषी आई टी आई की टीम विजेता रही। प्रांजलि आई टी आई और डीएवी घुमारवीं के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें प्रांजलि आई टी आई टीम विजेता रही।

इस मौके पर कोच चंद्रवीर ज्योति प्रकाश,अशोक कुमार,अमित शर्मा ,कपिल शर्मा ,सतवीर ठाकुर कुश्ती संघ के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,विक्रांत ठाकुर ,राहुल उप्पल व चैन सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं में भाग लेनी वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को प्रशासन की तरफ से रिफ्रेशमेंट जूस व फल वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *