अंशुल शर्मा।घुमारवीं
जिला बिलासपुर डीपीई संघ के प्रधान का चुनाव आज जिला बिलासपुर के घुमारवीं में हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इसमें सर्व सर्वसहमति से अशोक कुमार को जिला बिलासपुर के अध्यक्ष की कमान दी गई गौर रहे कि जिला बिलासपुर के पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह परमार के हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ के प्रधान बनने पर जिला बिलासपुर के प्रधान का पद रिक्त हुआ था l
जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजेश कुमार नड्डा तथा राजीव चौधरी को मुख्य सलाहकार, प्रवेश राणा तथा गुरदीप सिंह को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया l नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि जिला बिलासपुर डीपीई संघ इकाई अपनी मांगों को लेकर सजग है तथा हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ के राज्य अध्यक्ष सुरजीत परमार व राज्य कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में अपने कार्य का निर्वहन करेगी l इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह परमार ने जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री से सात जनवरी तथा उन्नीस फ़रवरी को व माननीय निदेशक स्कूल शिक्षा से तीन अप्रैल को मिला जिसमें डीपीई संघ ने अपनी मांगों का पर शिक्षा निदेशक महोदय से मिल चुका है l परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री महोदय ने मांगों को जायज बताया तथा पूरा करने का आश्वासन दिया l सुरजीत परमार ने जिला बिलासपुर के नवनिर्वाचित प्रधान को व कार्यकारिणी को बधाई दी l
इस अवसर पर जिला बिलासपुर के महासचिव स्वतंत्र राणा वरिष्ठ उप प्रधान राजेंद्र ठाकुर, सुमन कुमार,कमल सिंह, हिमाचल प्रदेश के कार्यालय सचिव अरुण चंदेल, पवन शर्मा,जसविंदर सिंह, संजय शर्मा ,प्रवेश राणा, राजेश नाडा, राजीव कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे l
