कोट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन



अंशुल शर्मा।घुमारवीं

बाल विकास परियोजना घुमारवीं के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कोट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय प्रधानाचार्य नीलम शर्मा  ने की जबकि विभाग की तरफ से वृत पर्यवेक्षिका हटवाड़ शंकुतला शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन कोट पाठशाला में करवाने के लिए विभाग का धन्यवाद किया और बेटी का महत्व विषय पर जानकारी दी।उसके उपरांत वृत पर्यवेक्षिका शंकुतला शर्मा ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियाँ आज के समय मे हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल कूद के साथ प्रसाशनिक क्षेत्र सब जगह बेटियाँ अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रही है ,परतुं बेटियों को सही समय पर सही शिक्षा व सही पोषण देना भी हम सभी का कर्तव्य है ।

अतः केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू कर उनका वर्तमान व  भविष्य सुरक्षित कर रही है।बेटियों को अच्छे बुरे की पहचान करवाना ,उन्हें पौष्टिक आहार बारे जानकारी देना माता पिता व शिक्षक का कर्तव्य है।गुड़ टच ,व बैड टच के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

स्वास्थ्य विभाग से डॉ मुनीष रावत द्वारा   अनीमिया आदि रोगों से बचाव की जानकारी दी साथ ही बेटियों को संतुलित आहार व मोटे आनज़ का उपयोग भी करने की जानकारी दी गयी साथ ही  स्वास्थय व स्वच्छता पर भी विस्तृत  जानकारी दी गयी।इस शिविर में कोट पंचायत प्रधान सोमा देवी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित स्कूल स्टाफ व  छात्राओं ने अपनी  उपस्थित दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *