वेदव्यास परिसर में संगणकीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वालिया, प्रागपुर: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में परागपुर के निकटवर्ती बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में "संगणक(कंप्यूटर) प्रतिभा खोज प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। जिसमें परिसर के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।वेदव्यास परिसर के कंप्यूटर विभागाध्यक्ष अमित वालिया ने बताया कि वेदव्यास परिसर के छात्रों में कंप्यूटर(संगणक )की इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह दिखा व छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में कंप्यूटर से संबंधित इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हुआ है,जिसमें छात्रों के लिए इनाम भी रखा गया है।वहीं परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी ने बताया कि दिल्ली स्थित मुख्यालय के निर्देशानुसार उक्त प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी।जिसका एक चरण(राउंड )पूरा कर लिया गया है।
इसमें भाग लेने वाले छात्रों में से 10 का सिलेक्शन दूसरे राउंड के लिए किया जाएगा।इसके पश्चात दूसरे राउंड में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विजेता छात्रों को क्रमशः 5000,4000 और 3000 का नकद राशि बतौर पुरस्कार दी जाएगी।उसके बाद दिल्ली में फाइनल राउंड का आयोजन होगा,जिसमें पहले स्थान पर रहने वाले छात्र को 20,000 ,द्वितीय को 15000 और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 11000 रुपए की राशि का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
वहीं परिसर के  कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष व इस प्रतियोगिता के परिसर संयोजक अमित वालिया व सह संयोजक अमर चंद ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी का धन्यवाद किया है।वहीं उन्होंने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास बरखेड़ी का भी तहेदिल से धन्यवाद किया है जिन्होंने कंप्यूटर से संबंधित इस प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों व महाविद्यालयों को स्वीकृति प्रदान की।वहीं उन्होंने आशा जताई है कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन परिसर में समय समय पर होते रहेंगे।

Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading