कांगड़ा में नव-निर्मित बाण गंगा घाट का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया लोकार्पण, संध्याकालीन आरती की हुई भव्य शुरुआत

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा में नव-निर्मित बाण गंगा घाट का लोकार्पण किया और हरिद्वार की तर्ज पर मंत्रोच्चारण के साथ संध्याकालीन आरती की परंपरा का शुभारंभ किया। अब प्रतिदिन होने वाली यह आरती यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया आकर्षण बनेगी।

2.20 करोड़ रुपये की लागत से बने इस घाट के निर्माण में कैप्टन शैलेश रियालच फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसने लगभग 1.5 करोड़ रुपये प्रदान किए, जबकि जिला प्रशासन कांगड़ा ने 70 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई। कैप्टन शैलेश नगरोटा बगवां के अंबाड़ी क्षेत्र से संबंध रखते थे और लगभग 25 वर्ष पूर्व शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में फाउंडेशन ने घाट निर्माण में अहम भूमिका निभाई।

घाट परिसर में 25 फीट ऊंचे त्रिशूल की स्थापना की जा रही है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए भव्य आरती स्थल, चेंजिंग रूम, शौचालय, आकर्षक मंच, सुंदर पार्क और बेहतर प्रकाश व्यवस्था विकसित की गई है। यहां संध्याकालीन आरती के साथ-साथ योगा सत्र और विविध धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और कांगड़ा का बज्रेश्वरी मंदिर देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। श्रद्धालु बाण गंगा में स्नान भी करते हैं, इसलिए उनकी सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस घाट का विकास किया गया है, ताकि उन्हें स्नान व पूजा-अर्चना के लिए सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध हो सके।

लोकार्पण समारोह में आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा, विधायक संजय अवस्थी, सुरेश कुमार, कमलेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading