रक्कड़ , पूजा सूद (कांगड़ा)।
तहसील रक्कड़ के अंतर्गत दी चपलाह कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित(चौली) डाकघर चौली तहसील रक्कड़ की प्रबंधक कमेटी का चुनाव 31 दिसम्बर को होना निश्चित हुआ है। चुनाव सम्बंधी समस्त प्रक्रिया सभा के कार्यालय/मुख्यालय में सम्पन्न होगी।
इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसम्बर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं नामांकन पत्रों की वापसी 20 दिसम्बर को सुबह 11 से 3 बजे के बीच होगी। तदोपरांत 31 दिसम्बर को चुनाव करवाया जायेगा। इसके साथ उसी दिन मतगणना के तुरंत बाद 31 दिसम्बर को ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की जाएगी। यह जानकारी सभा सचिव राकेश कुमार शर्मा ने दी है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.