धर्मपुर, 05 जनवरी: उद्योग, संसदीय मामले व श्रम और रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बहरी पहुंचे और विधायक चन्द्रशेखर के पिता काहन सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया।
विधायक के पिता काहन सिंह का लंबी बीमारी के उपरांत जिला मंडी के धर्मपुर में उनके पैतृक स्थान बहरी में 82 वर्ष की आयु में देहांत हुआ। उन्होंने वन विभाग में अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान की।
उद्योग मंत्री ने परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों से साहस बनाए रखने एवं दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक सुन्दरनगर सोहन लाल, निदेशक हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक केशव नायक, एसडीएम धर्मपुर जोगिन्दर पटियाल भी मौजूद थे।