उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ढली-नारकंडा सड़क को फोर लेन राजमार्ग बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है, जिसमें सुरंगों के निर्माण का प्रावधान भी शामिल होगा। फोर लेन राजमार्ग के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और किसान-बागवान भी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, महापौर सुरेन्द्र चौहान और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।