बिलासपुर

जिला बिलासपुर के गोविंद सागर झील तट के किनारे लुहणू मैदान में अध्यक्ष पर्यटन (कैबिनेट रैंक मंत्री) आर.एस. बाली ने तीन दिवसीय जल तरंग जोश महोत्सव का समापन किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए आर.एस. बाली ने कहा कि यह महोत्सव प्रदेश का एक बेहतरीन उत्सव बना है तथा प्रदेश सरकार के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों में एक अहम कड़ी साबित होगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के उत्सव व त्यौहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है तथा मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इन्हे नए जोश के साथ आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने इस अवसर पर शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल को भी याद किया तथा उनकी याद में पूरे पंडाल में दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर नमांश स्याल ने पूरे देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है।
इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जल तरंग जोश महोत्सव की यादों को संजोने के लिए प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया।


उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, निदेशक मत्स्य विवेक चंदेल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम सदर डाॅ. राजदीप सिंह, सहायक आयुक्त राज कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियांे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
