विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन ही है सफलता की कुंजी : गोकुल बुटेल


कठिन परिश्रम एवं निरंतर धैर्य के साथ हासिल किया जा सकता है मुकाम


शाइनिंग स्टार ग्लोबल स्कूल साई के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में गोकुल बुटेल ने की शिरकत


थुरल, 23 दिसम्बर :  मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार इनोवेशन, डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस, गोकुल बुटेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व रहता है। बिना अनुशासन कोई भी व्यक्ति न तो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकता है और न ही अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है। 


  गोकुल, सोमवार को शाइनिंग स्टार ग्लोबल स्कूल साई(थुरल) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जोे भविष्य में उनके काम आ सके। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।


उन्होंने  कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है इसके साथ ही महान लोगों की जीवनी के बारे में भी जानना जरूरी है इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने  कहा कि शिक्षण संस्थान वे कार्यशालाएं हैं, जो भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारती हैं तथा शिक्षित समाज से ही देश को विकास की बुलंदियों तक ले जाने की परिकल्पना पूर्ण हो सकती है।


उन्होंने बच्चों को संस्कारवान बनाने में गुणात्मक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं है, यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कार, मूल्य और नैतिकता शिक्षा के मूल घटक होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा ज़िम्मेदार नागरिक बनाना है जो देश एवं प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे  सकें। 


बुटेल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य  तिलक राज शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस अवसर पर  विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उन्होंने शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक सूरज सिरमौरिया, अध्यक्ष सुनीता कटोच, अनुजा सिरमौरिया, बच्चों के अविभावक, अध्यापक तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *