महज पांच शिकायतें सामने आई, चार का मौके पर किया निपटारा।
किरण राही/पधर(मंडी)।
सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को उपमंडल मुख्यालय पधर की ग्राम पंचायत डलाह में आयोजित ‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ में लोगों ने कम दिलचस्पी दिखाई। यहां मात्र पांच शिकायतें लोगों द्वारा सामने रखी गई। जिनमें चार का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। एक शिकायत को सबंधित विभाग को प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी उपमंडल अधिकारी एवं तहसीलदार डॉ. भावना वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक लाभ समय पर लोगों को मिले। मूलभूत सुविधाएं घर- द्वार पर उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से सुशासन सप्ताह मनाया गया।
जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली, रोपा, टिक्कन, उरला और डलाह में कुल 63 शिकायतें लोगों के द्वारा सामने लाई गई। जिनमे 25 शिकायतें मौके पर निपटाई गई।
उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित विभिन्न शिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विनय चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र सैनी, सहायक अभियंता विद्युत नितिन चंदेल, पंचायत प्रधान नागेश महंत सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।