सात पदों पर होगी नियुक्ति जबकि एक पद रहेगा रिक्त
जोगिंदर नगर, 18 दिसंबर :जोगिंदर नगर उपमण्डल के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के तहत भरे जाने वाले आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के आठ पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इन पदों के लिए गत 17 दिसंबर को एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिए गए। जिनमें सात पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त कर दिया जाएगा जबकि एक पद को प्रशासनिक कारणों से रिक्त रखा गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए सीडीपीओ चौंतड़ा बी.आर. वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के आठ पदों को भरने के लिए 17 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय जोगिंदर नगर में साक्षात्कार किए गए। जिनमें तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पांच आंगनबाड़ी सहायिका के पद शामिल हैं, जिनके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें सात पदों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। जिनमें ग्राम पंचायत दलेड़ के आंगनबाड़ी केंद्र चेल-चतरा में रजनी देवी पत्नी सुनील कुमार, ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र मतेहड़ में रानी देवी पत्नी स्वर्गीय संतोष कुमार तथा ग्राम पंचायत तुल्लाह के आंगनबाड़ी केंद्र तुल्लाह में किरण कुमारी पत्नी सचिन बरवाल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त किया जाएगा ।
इसी तरह ग्राम पंचायत पीपली के आंगनबाड़ी केंद्र जोन में लवली पत्नी गुलाब सिंह, ग्राम पंचायत चौंतड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र लोअर-चौंतड़ा में पूनम कुमारी पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार, ग्राम पंचायत पीपली के आंगनबाड़ी केंद्र पीपली में नीलमा पत्नी प्रमोद कुमार तथा ग्राम पंचायत टिक्करी मुशेहरा के आंगनबाड़ी केंद्र टिक्करी-1 में लता देवी पत्नी स्वर्गीय विजय कुमार को आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्त किया जाएगा। जबकि ग्राम पंचायत खददर के आंगनबाड़ी केंद्र चकराहण में आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए कोई भी अभ्यर्थी तय आय का आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया जिस कारण इसे रिक्त घोषित किया गया है।