चौंतड़ा से नारला फोरलेन की पुरानी एलाइनमेंट में कोई बदलाव न करे एनएचएआई: अवस्थी



किरण राही/पधर/ मंडी।



फोरलेन संघर्ष समिति चौंतड़ा टू नारला पैकेज-4 की बैठक उपमंडल मुख्यालय पधर में मंगलवार को समिति अध्यक्ष बृज गोपाल अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बरोट, वरधान, लटरान, थलटूखोड़, धमच्यान, झटिंगरी, कधार, गुम्मा, उरला, हारगुनेण, रोपा पधर, जिमजिमा, ग्वाली व डलाह साहित 40 पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा मंडल, व्यापार मंडल सहित स्थानीय लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फोरलेन की जो एलाइनमेंट वर्ष 2018 में की गई है, उससे कोई छेड़छाड़ न कर यथावत बहाल रखा जाए।

इसके साथ ही समिति ने भुभु जोत टनल मार्ग की सैद्धांतिक मजूरी को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री परिवहन निगम एवं भूतल मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार भी जताया।

बृजमोहन अवस्थी ने कहा कि भुभु जोत टनल की मंजूरी मिलने से फोरलेन निर्माण की पुरानी एलाइनमेंट को भी बल मिला है। उन्होंने कहा कि यह टनल निर्माण सामरिक दृष्टि के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके साथ ही इस एलाइनमेंट में फोरलेन निर्माण के खर्च की लागत भी कम होगी। पधर से लेकर चौंतड़ा तक कई जगह टू लेन सड़क मार्ग का पहले से ही निर्माण हो चुका है। जहां बहुत से लोगों को मुआवजा राशि पहले ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा दी जा चुकी है।

इस दौरान समिति ने तहसीलदार एवं कार्यकारी उपमंडल अधिकारी भावना वर्मा के माध्यम से केंद्रीय भूतल मंत्री एवं राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को ज्ञापन प्रेषित कर पुरानी एलाइनमेंट को यथावत बहाल रखने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि बहरहाल उक्त क्षेत्र के लोग शांतिपूर्वक ढंग से इस मांग को पूरा करने के लिए संघर्षशील रहेंगे। लेकिन राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण इस एलाइनमेंट से कोई छेड़छाड़ करता है तो संघर्ष की अख्तियार करने के लिए बाध्य होंगे।
समिति अध्यक्ष बृजमोहन अवस्थी ने क्षेत्र के लोगों से इस संघर्ष में बढ़ चढ़कर शामिल होने का आह्वान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *