जोगिंदर नगर, 16 दिसंबर :जोगिंदर नगर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के चलते द्रुब्बल व आरठी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी गई। द्रुबबल में पंचायत के उप प्रधान रवि कुमार तथा आरठी में जिमजिमा पंचायत प्रधान नीतू देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान बाबा कमलाहिया सांस्कृतिक कला मंच धर्मपुर के कलाकारों ने गीत, संगीत तथा नुकड़ नाटक द्वारा लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने विशेष रूप से अनुसूचित जाति के लिए संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी।
जिनमें गृह अनुदान योजना, कौशल विकास योजना, अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए विशेष कम्प्यूटर प्रशिक्षण और 1500 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस विशेष प्रचार अभियान में सुनील दत्त, संजय कुमार, कर्म चंद, रवि कुमार, विजय कुमार, पवन कुमार, गोवापाल सिंह, पल्लवी ठाकुर, काजल, लक्ष्मी व प्रिया भारती ने बतौर कलाकार भूमिका अदा की।