बद्दी में बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, बिलासपुर व मंडी जिला के 6 युवक गिरफ्तार,18 लाख की 11 बाइक बरामद



बद्दी

बद्दी पुलिस ने आधुनिक तकनीक की मदद से बाइक चोरी में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 11 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद भी की है , जिनमें 8 महंगी बाइक्स भी शामिल है।

महंगी बाइकों में पल्सर और यामाहा R15  इत्यादि भी शामिल हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है। चिंता की बात यह भी है कि शांत समझे जाने वाले पहाड़ी प्रदेश के नाबालिग भी अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं और अपने स्थानीय इलाकों को छोड़कर दूर अन्य स्थानों पर संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है।


गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य शर्मा (22 वर्ष), पुत्र दीप राम शर्मा, निवासी गांव अलसु, डाकघर डैहर, तहसील सुंदरनगर, व प्रिंस  (22 वर्ष), पुत्र रणजीत सिंह, निवासी गांव नलग, डाकघर बरमाणा, तहसील व जिला बिलासपुर शामिल है। 4 अन्य नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भी उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जांच में यह सामने आया है कि गिरोह के सदस्य  मंडी और बिलासपुर जिलों से ताल्लुक रखते है।  पिछले 3 महीनों से बद्दी क्षेत्र में सक्रिय था।

   आरोपी मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में खड़ी महंगी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे और फिर उन्हें अवैध रूप से बेचने की साजिश रचते थे। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर इस गिरोह को ट्रैक किया और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।


बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि चोरी और अपराध से निपटने के लिए इस तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में दें। बहरहाल,बद्दी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *