नाहन
हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर कोली के बाग के पास दो दिन में एक ही स्थान पर दो अलग-अलग सड़क हादसे पेश आए। हैरानी की बात यह है कि पहले हादसे में गिरी गाड़ी को खाई से निकाला भी नहीं गया था कि उसी जगह एक और वाहन आकर गिर गया। गनीमत यह रही कि दोनों हादसों में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
पहला हादसा रविवार को हुआ, जब पंचकूला से हरिपुरधार घूमने आ रहे सात पर्यटकों की बोलेरो कैंपर गाड़ी पाले पर स्किड होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सभी सात पर्यटकों को हल्की चोटें आईं।
सोमवार सुबह एक और हादसा उसी स्थान पर हुआ। एक वाहन (PB01C 7935) बर्फ और पाले की वजह से फिसलकर खाई में गिर गया। वाहन में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं। दोनों वाहन खाई में एक के ऊपर एक पड़े हुए है।
क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई स्थानों पर पाला जम गया है, जिससे सड़क बेहद खतरनाक हो गई है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही इन हादसों के लिए जिम्मेदार बताई जा रही है। विभाग की ओर से खतरनाक स्थानों पर समय पर मिट्टी नहीं डाली गई, जिससे सड़क पर फिसलन बनी हुई है और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
थाना प्रभारी संगड़ाह मनसा राम ने बताया कि घटना स्थल पर मिट्टी डालने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक इस मार्ग पर वाहन न चलाएं, क्योंकि इस समय पाले की वजह से सड़क पर फिसलन अधिक होती है।