सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीण में 20 दिसंबर को लगेगा स्वास्थ्य मेला


विभिन्न बिमारियों का होगा निःशुल्क ईलाज


मिलाप कौशल/खुंडियां


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीण में 20 दिसंबर को एक आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है‌।जो सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्त्वपूर्ण सामुदायिक कार्यक्रम है।

इस आयुष्मान आरोग्य शिविर में विभिन्न बिमारियों का ईलाज किया जाएगा। जिसमें स्त्री रोग,नेत्र विशेषज्ञ,कान,नाक,गला विशेषज्ञ, सामान्य रोग त्वचा विशेषज्ञ, बच्चों का चिकित्सक,दंत चिकित्सक जो कि टांडा मेडिकल कॉलेज से लोगों को बेहतरीन सेवाएं देंगे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीण के चिकित्सा अधिकारी मोहित ने बताया कि इस आयुष्मान आरोग्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आएं।इस आयुष्मान आरोग्य शिविर का आरंभ करने का समय सुबह 9:30 बजे रहेगा।

यह आयुष्मान आरोग्य शिविर हमारे नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।हम आपको और आपके परिवार को शामिल होने के आमंत्रित करते हैं। साथ ही कहा कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीण में दंत चिकित्सक आयुषी गौतम अपनी रेगुलर सेवाएं देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *