सीनियर क्विज प्रतियोगिता में दीक्षित, पायल और आर्यन ने मारी बाजी



जूनियर वर्ग में आह्न, समृद्धि और आरुषि ने जीता पुरस्कार

उरला स्कूल में अपोलो टायर्स लिमिटेड ने करवाई प्रतियोगिता

पर्यावरण सरंक्षण थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा।


किरण राही/पधर(मंडी)।


अपोलो टायर्स लिमिटेड के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में पर्यावरण सरंक्षण थीम पर प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर, सीनियर और सीनियर सेकंडरी वर्ग में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने की।

इस दौरान अपोलो टायर्स लिमिटेड के स्टेट हेड राकेश सैनी, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष भूप सिंह धरवाल, पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज और पूर्व उप प्रधान टेक सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
दौरान सीनियर क्विज कंपटीशन में कक्षा दसवीं का दीक्षित, पायल और नवीं का आर्यन प्रथम, कक्षा दसवीं की कनिका, नवीं की श्रेयसी धरवाल और दसवीं का साहिल दूसरे और दसवीं की लवली, दिव्यांशु तथा नवीं की अदिति तीसरे स्थान पर रही।


जूनियर क्विज कंपटीशन में कक्षा आठवीं का आहन धरवाल, सातवीं की समृद्धि, छठी की आरुषि प्रथम, आठवीं की कृति, सातवीं की मीनाक्षी और छठी का दर्श धरवाल दूसरे, आठवीं की सोनम, सातवीं का विशाल, छठी की पलक तीसरे स्थान पर रही।निबंध लेखन में कक्षा बाहरवीं की संतोष वर्मा प्रथम, बबली दूसरे और ईशा तीसरे स्थाम पर रही।


सीनियर सेकंडरी वर्ग नारा लेखन में दसवीं की राधिका प्रथम, अंजलि द्वितीय और कुसुमा, अंशिका, रिया तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग नारा लेखन में श्रेयसी धरवाल प्रथम, रितिका ठाकुर द्वितीय और सुहानी तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग नारा लेखन प्रतियोगिता में आहन धरवाल प्रथम, कृति द्वितीय और बनीता स्थान पर रही।


सुलेख और निबंध लेखन प्रतियोगिता में सेजल प्रथम, आरुषि द्वितीय, पलक तृतीय स्थान पर रही।
सीनियर वर्ग निबंध लेखन में कनिका धरवाल प्रथम, पायल द्वितीय और श्रेयसी तृतीय स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग पेंटिंग कंपटीशन में आह्न धरवाल प्रथम, सुसन्या यादव द्वितीय और ट्विंकल तृतीय स्थान पर रही। जबकि सीनियर वर्ग में जिज्ञासा प्रथम, आदित्य द्वितीय और अंशिका कुमारी तीसरे स्थान पर रही।


कंपनी के स्टेट हेड राकेश सैनी ने विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
इस दौरान स्कूल विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *