उन्होंने प्राकृतिक रूप से उत्पादित मक्की से तैयार हिमभोग आटा भी लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना 2023 के अंतर्गत 16 टैक्सी मालिकों को चाबियां प्रदान की तथा इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के 5145 लाभार्थियों को 1.38 करोड़ रुपये वितरित कर इस योजना का शुभारंभ किया। साथ ही, लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए।
राज्य के सात जिलों में बागवानी क्षेत्र के विकास को विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री ने 1292 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन परियोजना का भी शुभारंभ किया तथा किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चम्बा और सिरमौर के शिलाई के दुर्गम क्षेत्रों के लिए पांच मोबाइल आयुष स्वास्थ्य यूनिट को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर के 197 लाभार्थियों को 1.90 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।