घुमारवीं।
12/12/2024 को घुमारवीं कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास, पुलिस टीम ने आरोपी विपन मेहता (पुत्र नरेंद्र मेहता, निवासी हाउस नंबर 105, वार्ड नंबर 6, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, उम्र 37 वर्ष) और संदीप कुमार (पुत्र हंसराज, निवासी गांव टिकरी, डाकघर व तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर, उम्र 45 वर्ष) के पास से 2.6 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 203/24 दिनांक 12/12/2024 को धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है।