क्लैट परीक्षा में छाई कुल्लू की “मन्नत भारद्वाज”प्रदेश में किया 5वां स्थान हासिल


कुल्लू

जिला में हुनर की कमी नहीं है’ यह बात एक बार फिर से साबित की है जिला के सुल्तानपुर में रहने वाली मन्नत भारद्वाज ने। जिन्होंने कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट में प्रदेश में 5वां और देश भर में 1664वां स्थान हासिल कर पूरे जिला का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश की 45 सीटों के लिए बहुत बड़ी तादाद में छात्र बैठे थे। देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटिस में प्रवेश हेतू देश भर से बहुत बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी।


यदि मन्नत भारद्वाज की शिक्षा के क्षेत्र में अब तक की उपलब्धियों को देखा जाए तो यह पहले से ही अव्वल छात्रा रही है। इनकी शिक्षा ओएलएस स्कूल एवं भारत भारती कुल्लू में हुई है। पढ़ाई के अलावा यह अभिनय, शास्त्रीय नृत्य और काव्य पठन जैसी कलाओं में भी जिला भर में अपना लोहा मनवाती आई है। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के शानदार मंच पर भी अपनी दमदार प्रस्तुति से लोहा मनवा चुकी है।


कल्लू के सुल्तानपुर से संबंध रखने वाली मन्नत भारद्वाज के पिता नवनीत भारद्वाज जानी-मानी नाट्य संस्था मन्नत कला मंच के अध्यक्ष हैं, जो समाज में जागृति हेतू योगदान के लिए प्रसिद्ध है। साथ ही नवनीत भारद्वाज प्रदेश के जाने माने स्टेज संचालक भी है। तो माता इंदु भारद्वाज स्कूल में बतौर अंग्रेज़ी साहित्य की अध्यापिका कार्यरत है। साथ ही प्रदेश की जानी मानी प्रसिद्ध कवयित्री भी है। मन्नत की एक छोटी बहन भी है वह भी पढ़ाई सहित नृत्य एवं अभिनय कला में अव्वल है।


माता-पिता ने बताया कि उन्होंने कभी भी बेटियों से भेदभाव नहीं किया। बल्कि यही कोशिश की कि वह अपनी संतान को बेहतर से बेहतर शिक्षा, उच्च आत्मबल एवं उच्च संस्कार दें। समाज को भी संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों के सपनों को पंख दीजिए, उन्हें रोकिए मत, वे सक्षम हैं कुछ कर दिखाने के लिए, बस उन्हें खुला आसमान दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *