रक्कड़, 10 दिसम्बर (पूजा ): पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते कलोहा में पुलिस ने नाकाबंदी व ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक वाहन नम्बर एचपी 36d 0945 से 3 पेटी देसी शराब पकड़ी है। पुलिस ने शराब की पेटी व गाड़ी को मौके पर ही कब्जे में ले लिया है साथ ही आरोपित गाड़ी चालक आकाशदीप सुपुत्र हरगोबिंद सिंह निवासी चंबा खास के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई कर दी है । मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ किशोर चन्द ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।