समरसता दिवस: समाज में एकता और सौहार्द्र का संदेश



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

समरसता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुजानपुर इकाई ने समाज में विभिन्न जाति, धर्म, वर्ग और समुदायों के बीच भाईचारे और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया। इस दिन का महत्व यह है कि हम सभी मिलकर देश की विविधताओं को सम्मान दें और एकता के सूत्र में बंधकर समृद्ध समाज की रचना करें।


समरसता दिवस का आयोजन समाज में हर एक व्यक्ति को समान सम्मान देने, भेदभाव और असमानता को समाप्त करने और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने एक संगोष्ठी एवं सह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें महाविद्यालय में खीर वितरण किया गया।


मुख्य अतिथि अरुण कुमार धीमान ने अपने सम्बोधन में कहा की समरसता का संदेश केवल शब्दों तक सीमित नहीं है, यह हमारे कार्यों में भी दिखाई देना चाहिए। समाज में समानता और सौहार्द्र का माहौल बनाने के लिए हमें अपनी सोच और दृष्टिकोण को व्यापक और समावेशी बनाना होगा।


जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा ने कहा कि समरसता दिवस न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि यह समाज में समभाव और समान अधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। विद्यार्थी परिषद् इस दिशा में लगातार काम करने के लिए समर्पित है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिससे समाज में एकता, सौहार्द्र और समरसता को बढ़ावा मिले।


इकाई अध्यक्ष आदित्य चंदेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीमराव राम अंबेडकर, जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय समाज सुधारक, न्यायविद, अर्थशास्त्री, और संविधान निर्माता थे। वे भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के रूप में प्रसिद्ध हैं और उनका योगदान भारतीय समाज के लिए अतुलनीय है।


सह भोज का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अजैव सिंह बनियाल, उप प्रधानाचार्य श्रीमती विभा ठाकुर जी व शिक्षक गणों से मंदिर में भोग लगवा कर शुरू करवाया गया।
इस कड़ी में प्रांत SFD संयोजक अभिषेक शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सूरज ठाकुर, तरुण शर्मा  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह व उनकी टोली भी मौजूद रही , इकाई सचिव लवजीत खरवाल , नितिन चंदेल, सेजल, सुशांत, कृष, गौरव, लवीश, परिनीति, प्रियांशी, प्रिया व अन्य परिषद् के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *