राo वo माo पाo द्रंग़ में किशोरी बाल मेला का आयोजन


पधर 5 दिसंबर :बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यकम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  द्रंग  के प्रधानाचार्य थमल सिंह की अध्यक्षता में किशोरी मेला आयोजित किया गया। मेले में  उप प्रधान जीत कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।आयुष विभाग से डॉo अभिलाष शर्मा ने छात्राओं को पोषण से संबंधित सही खान पान व मासिक धर्म के दौरान आने वाली समस्याओं  तथा एनीमिया से छुटकारा पाने बारे विस्तृत जानकारी दी।


प्रधानाचार्य ने  इस अवसर पर किशोरियों को सुदृढ़ व सशक्त बनने के लिए आत्मरक्षा के गुण आत्मसात करने की सलाह दी। व साथ ही समाज में लड़कियों को अहम स्थान पर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। बाल विकास परियोजना द्रंग की ओर से सुनील कुमार ने आईसीडीएस की विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के नियमों के बारे में बताया तथा किशोरियों के गिरते हुए लिंगानुपात में सुधार लाने व भ्रूण हत्या पर रोक जैसे विषयों पर जागरूक किया।


कार्यक्रम में स्कूल की किशोरियों के लिए चित्रकला, सांस्कृतिक व भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें चित्रकला में प्रथम स्थान में निष्ठा शर्मा, नारा लेखन में महक और तनिश ने द्वितीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में  दिव्या ,सीनियर विंग और जूनियर विंग से कुमकुम ने प्रथम स्थान हासिल किया। आईसीडीएस विभाग की तरफ से प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।


कार्यक्रम के उपरांत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर जागरूकता रैली भी निकल गई।
उपस्थिति कार्यक्रम में वृत पर्यवेक्षक अनीता देवी, स्कूल का स्टाफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *