शरद ऋतु में आपदा से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर सभी विभाग तैयारी सुनिश्चित करें- एसडीएम गोहर


4 दिसम्बर गोहर:शरद ऋतु में हिमपात व ठंड को देखते हुए उपमंडल स्तर पर किसी भी आपदा से निपटने  व निश्चित कार्य योजना अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों के साथ एसडीएम लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्फबारी व वर्षा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर बैकअप प्लान, मशीनी व्यवस्था, मानव संसाधन की प्लानिंग का ब्यौरा प्रस्तुत करें।

अपने-अपने स्तर पर एक नोडल ऑफिसर भी प्रत्येक विभाग से नियुक्त करें ताकि आपदा के समय रिस्पांस टीम के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो ।लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बर्फबारी व शरद ऋतु को देखते हुए वाहनों की आवाजाही के लिए देवीदहड़ मार्ग,कांडा मार्ग, बाढू मार्ग के शैडो जोन में जेसीबी आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार करें ।


जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि पानी  के सोर्स व टैंकों का क्लोरिनेशन नियमित रूप से करें  सफाई सुनिश्चित करें  व शरद ऋतु में बारिश न होने के कारण पानी के टैंकर  पानी की आवश्यकता पड़ने पर तैयार रखें ।इलेक्ट्रिसिटी विभाग को निर्देश दिए गए कि सब-स्टेशन पर बैकअप बिजली के पोल, बिजली के तार व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सप्लाई कट होने पर कम से कम समय में बिजली लोगों को उपलब्ध करवाई जाए ।


स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए की शरद ऋतु में उभरने वाली प्रमुख बीमारियों की दवाइयां की व्यवस्था तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध करें । वन विभाग व फायर ब्रिगेड को वनों आग वनों को आग से बचाने व घरों में आग लगने पर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए ।


पुलिस विभाग को बर्फबारी के दौरान चिन्हित मार्गों पर उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार संतराम, खंड चिकित्सा अधिकारी राकेश रोशन भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय शर्मा ,बाल परियोजना अधिकारी बी एल चौहान, एएसआई रमेश कुमार, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिसिटी हरिश शर्मा, रेंज ऑफिसर महेंद्र सिंह, अग्निशमन अधिकारी दीवान चंद व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *