सियाचिन ग्लेशियर में मंडी का 28 वर्षीय लाल शहीद, डेढ़ साल पहले की हुई थी शादी



मंडी

#जिला मंडी का एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया है। जिला के कोटली उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत सदोह के जलौन गांव के 28 वर्षीय हवलदार नवल किशोर ने सियाचिन ग्लेशियर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी है। शहादत का कारण सियाचीन ग्लेशियर मे जलवायु परिवर्तन के चलते ऑक्सिजन की कमी बतााया जा रहा है। हवलदार नवल किशोर की शहादत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।

28 वर्षीय शहीद हवलदार नवल किशोर 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे। डेढ़ साल पहले ही नवल किशोर की शादी पुलिस में महिला कांस्टेबल श्वेता देवी से हुई थी। कांस्टेबल श्वेता किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात है। शहीद के पिता भगत राम ने बताया कि उन्हें रविवार रात को लगभग 9 बजे नवल किशोर के शहीद होने की सूचना यूनिट से सैन्य अधिकारी द्वारा फोन द्वारा मिली थी।

  उन्होंने बताया कि नवल किशोर ढाई महीने पहले चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के लिए गया था और दोबारा मार्च में छुट्टी आने की बात की थी। नवल किशोर ने शनिवार को अपने माता-पिता से फोन पर आखिरी बार बात की थी। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व छोटा भाई छोड़ गए हैं। शहीद का छोटा भाई सुनील भी सेना में भर्ती होकर 8 जैक राइफल में तैनात है।

सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि यूनिट से कंमाडर द्वारा उन्हें नवल किशोर के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। शहीद की पार्थिव देह मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए एयर लिफ्ट की जाएगी। जहां से सड़क मार्ग द्वारा उनके घर जलौन पहुंचाया जाएगा व पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। लेकिन मौसम के मध्यनजर ही आगामी कार्रवाई पूरी की जाएगी। सेना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाचिन ग्लेशियर में जलवायु व पर्यावरणीय कारकों के चलते हवलदार नवल किशोर की मौ*त हुई है।

उधर, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए हवलदार नवल किशोर के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हवलदार नवल किशोर ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार नवल किशोर का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा और वह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। उन्हें एक साहसी और समर्पित सैनिक के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *