आज दिनांक : 02 दिसंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय कोटली में ‘रेड रिबन क्लब’ के द्वारा एड्स जागरुकता दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें मानव श्रृंखला, फेस पेंटिंग पोस्टर मेकिंग और प्रश्नोत्तरी शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं के आकलन के लिए निर्णायक मण्डल का गठन किया गया था।
जिन्होंने फेस पेंटिंग में कल्पना (B.A.प्रथम वर्ष) को प्रथम जागृति (B.A.तृतीय वर्ष) को द्वितीय व भावना (B.A.तृतीय वर्ष) तृतीय विजेता, पोस्टर मेकिंग में आशीष (B.A. प्रथम वर्ष) को प्रथम हेमलता (B.A. द्वितीय वर्ष) को द्वितीय डिंपल और चांदनी (B.A. सेकंड) को तृतीया विजेता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में Team C को प्रथम Team B को द्वितीय व Team A को तृतीया विजेता के रूप में चुना गया।