मेरे शहर के 100 रत्न स्कालरशिप कार्यक्रम में सुरानी के आर्यन भारती ने पाया चौथा रैंक




मिलाप कौशल खुंडियां


मेरे शहर के 100 रत्न स्कालरशिप कार्यक्रम के तहत कुछ समय पहले क्रैक एकेडमी द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत  7800 छात्रों ने टेस्ट दिया था। यह स्कालरशिप टेस्ट ज्वालामुखी के 29 स्कूलों, हमीरपुर के 11 स्कूलों और बिलासपुर के 9 स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित हुई था। जिसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया था इस कार्यक्रम ने न केवल पढ़ाई के प्रति छात्रों के जुनून को बढ़ाया, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर भी दिया।
क्रैक एकेडमी के सीईओ और संस्थापक नीरज कंसल ने कहा कि इस स्कालरशिप पहल का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा और कोचिंग प्रदान करना है।


इसी संदर्भ में गांव पंचायत सुरानी के आर्यन भारती ने चौथा रैंक हासिल किया। बता दें कि आर्यन भारती के पिता गांव पंचायत सुरानी के प्रधान हैं तो उ‌सकी माता एक ग्रहणी हैं। आर्यन भारती ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने ही स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरानी से शुरू की है तथा अब वो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां में पढाई कर रहा है।

शनिवार को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) ज्वालामुखी में  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे विधायक संजय रत्न ने इन छात्रों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं आर्यन भारती के पिता गांव पंचायत सुरानी के प्रधान बीरबल ने क्रैक एकेडमी व विधायक संजय रत्न का धन्यवाद किया कि वो अपने चुनाव क्षेत्र में ऐसे-ऐसे आयोजन कर रहे हैं जिनसे गांव स्तर पर ही बच्चों को सुनहरे अवसर प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *