धर्मपुर में रैडक्रास मेले का सफल आयोजन

विधायक चन्द्रशेखर ने की मेले की बतौर मुख्यतिथि शिरकत

धर्मपुर, 18 नवम्बर :उपमण्डल मुख्यालय धर्मपुर में सोमवार को रैडक्रास मेले का आयोजन किया गया। इसमें विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र चन्द्रशेखर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मेले के आयोजन का मुख्य विषय “नशा मुक्त धर्मपुर –  स्वास्थ्य धर्मपुर” थीम पर आधारित था। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव से आज की युवा पीढ़ी को बचाना व जागरूक करने के लिए समाज के हरेक व्यक्ति का नैतिक दायित्व व कर्तव्य है।

नशा मुक्त समाज निर्मित करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। युवा शारीरिक व मानसिक तौर से स्वस्थ होंगे, तभी देश समृद्ध व मजबूत होगा। उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने में सक्रिय सहयोगी बनने का आग्रह किया है। साथ ही स्वस्थ जीवन जीने व नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।


इस दौरान युवाओं को नशा आदि कुरीतियों से दूर रखने के लिए मैराथन का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरूष वर्ग के विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मेले के दौरान वाॅलीबाल, कबड्डी, रस्साकस्सी आदि खेलों का भी आयोजन किया गया।


साथ ही रक्त दान शिविर, बेबी शो, स्कूली बच्चों व महिला मण्डलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को दर्शाती विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे लोगों ने बहुत सराहा।

विधायक ने भी लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
इसके अतिरिक्त महिला मण्डलों व स्वंय सहायता समूहों द्वारा मेले में कचौरी, भल्ले व लड्डू आदि के स्टाल भी लगाए।
*रोगी वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना*
इस अवसर पर विधायक चन्द्रशेखर ने स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतू नागरिक चिकित्सालय धर्मपुर के लिए एक रोगी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनता को समर्पित किया।साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को उपकरण भी प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *