सरकाघाट, 14 नवम्बर :सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) पाठशाला के मैदान में उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस मेले का उद्घाटन उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस समिति की अध्यक्षा एवं सरकाघाट की एसडीएम, स्वाति डोगरा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सरस्वती माता की वंदना के पश्चात उन्होंने मेले का शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह को मानवता की सेवा के महत्व और नशा मुक्ति पर जोर देने वाले इस मेले का उद्देश्य बताया।
मुख्य आकर्षण: मानवता सेवा और नशा विरोधी संदेश
अपने उद्घाटन भाषण में एसडीएम स्वाति डोगरा ने रेडक्रॉस सोसायटी के मानवता सेवा में योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन विभिन्न प्रकार से पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की मदद कर समाज के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा न केवल युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है बल्कि समाज के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने इस मेले के माध्यम से नशा विरोधी जागरूकता फैलाने के प्रयास की सराहना की।
इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने नशे के दुष्प्रभावों पर केंद्रित नाटकों का मंचन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत इन नाटकों ने उपस्थित दर्शकों को नशे के प्रति सजग करने और इसके हानिकारक प्रभावों से बचने का संदेश दिया। साथ ही, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मेले के माहौल को रंगीन बना दिया। बच्चों की म्यूजिकल चेयर और स्किड प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
खेल प्रतियोगिताओं में रोमांचक मुकाबले
मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें रस्साकस्सी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी प्रमुख थीं। इन प्रतियोगिताओं ने न केवल छात्रों में उत्साह का संचार किया, बल्कि खेल भावना को भी बढ़ावा दिया। इन प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम निम्नलिखित हैं:
1. रस्साकस्सी प्रतियोगिता: उपमंडलीय राजस्व विभाग की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के अध्यापक वर्ग की टीम को हराकर जीत हासिल की।
2. बास्केटबॉल प्रतियोगिता: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की छात्राओं ने स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट की छात्राओं को हराया।
3. वॉलीबॉल प्रतियोगिता: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोपालपुर के लड़कों ने सरकाघाट स्कूल के छात्रों को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
4. कबड्डी प्रतियोगिता: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही के लड़कों ने सरकाघाट स्कूल के लड़कों को मात दी।
प्रदर्शनियों और सम्मान समारोह
एसडीएम स्वाति डोगरा ने मेले में लगे विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की।
इन प्रदर्शनियों में विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विभागों ने अपनी सेवाओं और कार्यों का प्रदर्शन किया, जिनसे आम जनता को जानकारी और लाभ मिला। अंत में, एसडीएम स्वाति डोगरा ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर तहसीलदार सरकाघाट मनीश कुमार, तहसीलदार बलद्वाड़ा प्रवीण शर्मा, डीएसपी संजीव गौतम, नगर परिषद अध्यक्ष कश्मीर सिंह, और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, प्रदर्शनों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में नशा मुक्त और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देने का सफल प्रयास किया गया।