हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति की विशेष बैठक ज्वालाजी में सम्पन्न





ज्वालाजी, 14 नवंबर (मिलाप ): हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति, सरकाघाट की विशेष बैठक, समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति की अध्यक्षता में गीता भवन, ज्वालाजी में सम्पन्न हुई। इस बैठक में दिवांगजनों की समश्यायों को सुना गया तथा कार्यकारणी के विस्तार पर चर्चा तथा 3 दिसम्बर को प्रदेश स्तर पर “दिव्यांग दिवस” को मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

प्रदेश महासचिव रमेश चन्द भारद्वाज ने दिल्ली सरकार का दिव्यांगों की पेंशन को 5000 रुपए तक बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। तथा हिमाचल सरकार से दिव्यांगों की पेंशन को 5000 तक बढ़ाने का फिर से आग्रह किया तथा दिव्यांगों के लिए बनी अन्य सस्थाओं से दिव्यांगों तथा उनके परिजनों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का अनुरोध किया।

प्रदेश कार्यकारणी की अगली बैठक सर्वसहमति से किसी और ज़िले में आयोजित की जायेगी, जिसकी सूचना समय रहते दे दो जायेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री राजकुमार राणा, उपाध्यक्ष – सह – कोषाध्यक्ष बालम राम, रोशन लाल, मुंगी लाल,  मेहर सिंह, सीता राम,बेली राम, राजेश कुमार व रजनीश दत्त शर्मा इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *