पधर में 23 नवम्बर को उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन : एसडीएम पधर


पधर, 13 नवम्बर :जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के संयुक्त प्रयास से 23 नवम्बर को पधर में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा जिसका  मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक कल्याण और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इस मेले में बच्चों, महिलाओं, विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। इस आयोजन की तैयारी के संबंध में एसडीएम पधर  सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में  एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

इस बैठक में एसडीएम ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मेला पधर के डलाह पंचायत के मैदान में आयोजित किया जाएगा।एसडीएम पधर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और सभी से अपेक्षा की कि वे इस मेले में अधिक से अधिक जनसहभागिता को सुनिश्चित करेंगे।


उन्होंन  कहाकि  इस आयोजन का उद्देश्य न केवल नशा मुक्ति और  स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ जुड़कर एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण बनाना है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस मेले में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई जाएंगी, जिसमें क्षेत्र के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही, यह मेला स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा जहाँ वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
एसडीएम ने बताया कि  मेले की थीम “नशा मुक्त मंडी, स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त पधर, स्वस्थ पधर” रखी गई है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में नशा मुक्त वातावरण को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस थीम के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

इसमें मुख्य रूप से नशा मुक्ति पर आधारित गतिविधियां होंगी, उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस मेले के दौरान स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा जांच, और स्वास्थ्य  संबंधित परामर्श सहायता भी  उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *