विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
आज दिनांक 13 नवम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में स्वीप के अंतर्गत एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें छात्रों के नए मतदाता पत्र बनाए गए तथा छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ विभा ठाकुर, चुनाव आयोग से सुभाष चन्द तथा गीता उपस्थित रहीं। स्वीप के सह समन्वयक प्रोफेसर राजीव ठाकुर ने महाविद्यालय के
सभी विद्यार्थियों को मतदान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे अपना मतपत्र अवश्य बनाएं और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें।
चुनाव आयोग से गीता देवी ने मत- पत्र बनाने के लिए विभिन्न तरीकों को विद्यार्थियों के बीच सांझा किया। उपप्राचार्या ने युवाओं को मत पत्र बनाने और लोकतंत्र में अधिकारों के बारे में दिशा-निर्देश छात्रों में सांझा किये। इस मतदान जागरूकता कार्यक्रम में प्रो वंदना, प्रो शशि शर्मा तथा महाविद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे।