25 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं ले रहे हिस्सा।
किरण राही/पधर(मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ। कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश ठाकुर ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। विशेष शिविर में बारह छात्र और तेरह स्वयंसेवी छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यातिथि जगदीश ठाकुर ने स्वयंसेवकों से शिविर दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को तन्मयता और सच्ची लग्न के साथ बखूबी अंजाम देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सेवा भाव के साथ किया जाने वाला हर कार्य श्रेष्ठ और सफल रहता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमल किशोर और रंजना मंढोत्रा ने शिविर दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।