मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में पड़ती दी टिहरी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित टिहरी का प्रबंधक कमेटी का शुक्रवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।इस सभा के पांच वार्डों के चुनाव होने थे जो शुक्रवार को पूर्ण रूप से हुए।
इस सभा के तहत पहला वार्ड दलोह,कुरेडा जिसमें दो उम्मीदवार राम लाल व किशन चंद ने चुनाव लडा। जिसमें पहले स्थान पर किशन चंद 57 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे व दूसरे स्थान पर रामलाल 41 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहा।
वार्ड नंबर दो पेडला,कनूही,चौकी,दरड से भी दो उम्मीदवार दिलबाग सिंह व सरताज राणा मैदान में उतरे थे। जिसमें पहले स्थान पर दिलबाग सिंह 79 वोटों से विजय रहे तथा सरताज राणा शून्य वोट से दूसरे स्थान पर रहा। वार्ड नंबर तीन कोहलडी,थडा बदेहढ,घमीरलाहड से संजय कुमार को निर्विरोध चुना गया।
वार्ड नंबर चार टिहरी,कंडा भौरन से भी दो उम्मीदवार सुखदेव सिंह व प्रिंस कुमार मैदान में उतरे थे जिसमें पहले स्थान पर सुखदेव शर्मा 66 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे व प्रिंस कुमार 42 वोटों से दूसरे स्थान पर रहा। वार्ड नंबर पांच आघार,चलौणू,जसेढ,अलूहा से भी दो उम्मीदवार युद्धवीर सिंह व प्रभात चंद मैदान में उतरे थे जिसमें पहले स्थान पर युद्धवीर सिंह 154 वोट लेकर पहले स्थान पर रहा व प्रभात चंद 35 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहा।
सभा के चुनावों के दौरान प्रधान पद के लिए कशमकश की गई जिसमें पांच सदस्यों में सहमति नहीं बन पा रही थी।चुने हुए सदस्यों में युद्धवीर सिंह,किशन चंद, दिलबाग सिंह, संजय कुमार, सुखदेव शर्मा में संजय कुमार को प्रधान व दिलबाग सिंह को उपप्रधान बनाया गया।